खूंटी: बिरसा कॉलेज परिसर स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे होम गार्ड बहाली प्रक्रिया में गुरुवार को फर्जी दस्तावेज के आधार पर बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।उनकी पहचान सरबीन कुमार और राजेश कुमार के रूप में की गयी है। दोनों बिहार के लखीसराय जिला के निवासी हैं वे खूंटी जिला के स्थानीय निवासी का प्रमाण पत्र बनाकर बहाली प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे थे।

फर्जी दस्तावेज के आधार पर कुछ और अन्य युवक भी बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने के फिराक में थे। हालांकि, दो युवकों के पकड़े जाने के बाद अन्य युवक फरार हो गये। संभावना जतायी जा रही है कि तीन और युवक फर्जी दस्तावेज के साथ बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले थे। इस मामले में पकड़े गये दोनों आरोपियों को खूंटी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में चल रहे होमगार्ड बहाली के तहत होरी शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान फर्जी कागजातों के सहारे बहाली प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे दो युवकों को पकड़ा गया है। पकड़े गए युवकों में सरबीन कुमार और राजेश कुमार शामिल है। दोनों बिहार के लखीसराय जिला के रहने वाले हैं। डीएसपी मुख्यालय जयदीप लाकड़ा ने बताया कि दोनों युवक गुरुवार को आयोजित होने वाले वाले प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। बहाली प्रक्रिया के दौरान कागजातों के वेरिफिकेशन काउंटर पर जांचकर्ता को आवासीय सर्टिफिकेट के फर्जी होने का शक हुआ कड़ाई से पूछा पूछताछ करने पर दोनों युवकों ने स्वीकार किया कि वह फर्जी तरीके से कागजात बनाकर बहाली में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को खूंटी थाना के हवाले कर दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...