रांची: रिम्स में एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। अलग-अलग श्रेणियों के कुल 64 पदों के लिए 22 नवंबर से आनलाइन फार्म भरे जायेंगे। हालांकि पहले आवेदन की तारीख 1 नवंबर थी, लेकिन अब 22 नवंबर से फार्म भरा जायेगा। JSSC की तरफ से रिम्स के लिए अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों के लिए आवेदन का संशोधित कार्यक्रम जारी किया है।

महत्त्वपूर्ण तिथियां

आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर है, जबकि अभ्यर्थी 24 दिसंबर तक परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। वहीं 27 दिसंबर तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले सकते हैं। 29 से 31 दिसंबर तक आनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो सकता है।

पदों की संख्या

जिन पदों पर नियुक्ति होगी उनमें विभिन्न श्रेणी में 30 नियमित तथा 34 बैकलाग पद शामिल हैं।
नियमित श्रेणी में जिन पदों पर नियुक्ति होगी
• हेल्थ एजुकेटर – 01
• महिला अधीक्षक – 01
• आशुलिपिक – 01
• एक्सरे मैकेनिक – 01
• ईसीजी तकनीशियन – 06
• परफ्यूजनिस्ट – 02
• डेंटल हाइजनिस्ट – 01
• रेडियोथेरेपी टेक्नोलाजिस्ट – 04
• टेक्निकल असिस्टेंट – 06
• टेक्नीशियन-कैथलैब – 05
बैकलाग श्रेणी में जिन पदों पर नियुक्ति होगी
• लैब टेक्नीशियन – 09
• शल्य कक्ष सहायक – 09
• स्टेनोग्राफर – 04
• एक्सरे तकनीशियन – 02
• आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 01
• रेडियोग्राफर – 01
• वेंटिलेटर टेक्नीशियन – 01
• डेंटल मैकेनिक – 05
• भारी वाहन चालक – 01
• कलाकार – 01

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...