रांची। JSSC ने नगरपालिका सेवा प्रतियोगिता परीक्षा में प्रश्न पत्र की सील टूटने की खबर की जांच शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए JSSC ने इस मामले में विस्तृत जांच के निर्देश दिये हैं। JSSC की तरफ से जारी सूचना में आयोग ने गोपनीयता भंग होने की बातों से तो इंकार किया है, लेकिन साथ ही ये भी बताया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पुस्तिका / उत्तर पुस्तिका कम या क्षतिग्रस्त या मुद्रण त्रुटि होने की अवस्था में अभ्यर्थियों को सीलबन्द बफर पैकेट से उपलब्ध कराये जाने का नियमानुसार प्रावधान है।फिर भी आयोग द्वारा इसकी विस्तृत जाँच की जा रही है, और जाँचोपरान्त नियमानुसार यथोचित कार्रवाई अविलंब की जायेगी

दरअसल 29 अक्टूबर 2023 को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखण्ड नगरपालिका सेवा सवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के संदर्भ में मीडिया में ये खबरें आयी थी कि दो-तीन परीक्षा केन्द्रों में प्रश्न पुस्तिकाओं के पेपर सील या तो क्षतिग्रस्त थे या फिर सील ही नहीं थी।

मीडिया रिपोर्टर पर JSSC ने कहा है कि प्रत्येक प्रश्न पुस्तिका में एक पेपर सील रहता है एवं प्रश्न पुस्तिका के समूह को एक सीलबन्द पैकेट में रखा जाता है। परीक्षा संबंधी विभिन्न गोपनीय सामग्रियों को सीलबन्द कार्टून के अंदर पैक कर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों को उपलब्ध कराया गया है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पूर्व उक्त सीलबन्द कार्टून को स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक के समक्ष एवं सीलबन्द प्रश्न पुस्तिका पैकेट को वीक्षक द्वारा परीक्षार्थियों के समक्ष खोला गया है।

सीलबन्द कार्टून अथवा सीलबन्द प्रश्न पुस्तिका पैकेट का सील क्षतिग्रस्त रहने अथवा खुला रहने की सूचना किसी भी परीक्षा केन्द्र से प्राप्त नहीं हुई है और ना ही प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना किसी भी स्त्रोत से प्राप्त हुई है। वर्णित परिस्थिति से यह स्पष्ट होता है कि किसी प्रश्न पुस्तिका के पेपर सील के ना होने अथवा क्षतिग्रस्त पेपर सील के साथ वितरित होने की अवस्था में भी प्रश्न पत्र की गोपनीयता भंग होने का प्रश्न नहीं उठता है।

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पुस्तिका / उत्तर पुस्तिका कम या क्षतिग्रस्त या मुद्रण त्रुटि होने की अवस्था में अभ्यर्थियों को सीलबन्द बफर पैकेट से उपलब्ध कराये जाने का नियमानुसार प्रावधान है। फिर भी आयोग द्वारा इसकी विस्तृत जाँच की जा रही है, और जाँचोपरान्त नियमानुसार यथोचित कार्रवाई अविलंब की जायेगी

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...