रांची: झारखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. मौसम केंद्र, रांची ने 15 मार्च, 2023 से वज्रपात के साथ बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान तेज हवा भी चलने की बात कही है. इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

झारखंड के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों में बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक, 15 मार्च को राज्य के मध्य भाग यानी रांची समेत बोकारो, हजारीबाग, गुमला, खूंटी और रामगढ़ के साथ पूर्वी भागों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, 16 से 20 मार्च तक राज्य के कुछ स्थानों में गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

मौसम केंद्र की चेतावनी

मौसम केंद्र ने 15 से 17 मार्च तक राज्य में कहीं-कहीं वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी है. वहीं, 18 मार्च को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन/वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...