झारखंड: सावधान! ये रास्ते हैं बंद, वाहन चालक इन रास्तों का रखें ध्यान, वरना, फसेंगे मुश्किल में…

धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मती को लेकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित वैकल्पिक रूट पर सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि जब तक फ्लाईओवर के दोनों लेन की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती तब तक वैकल्पिक मार्ग के रणधीर वर्मा चौक, हिरापुर, बिनोद नगर, बरमसिया मोड़, बरमसिया ओवर ब्रिज, एफसीआई गोदाम, हावड़ा मोटर्स, फ्लाईओवर के वन वे मार्ग, रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर तथा अन्य ट्राफिक दबाव के चिन्हित स्थलों पर प्रतिनियुक्त फोर्स एवं स्वयंसेवकों को सतर्क रखें। वैकल्पिक मार्ग पर अतिक्रमण न हो, यह भी सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को युद्ध स्तर पर कार्य करने, समय पर उसे पूरा करने, कार्य की गुणवत्ता बरकरार रखने तथा व्यक्तिगत पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया।
वहीं स्कूलों की छुट्टी होने के बाद स्कूल बस एवं स्कूल वैन को सुगम तरीके से अपने गंतव्य की और रवाना करने, एफसीआई गोदाम के पास देर रात ट्रकों का परिचालन सुनिश्चित करने, खाली ट्रकों को सड़क के किनारे खड़ा नहीं करने देने का भी निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के आगामी 20 मई 2025 के प्रस्तावित कार्यक्रम, गया पुल अंडरपास सड़क की मरम्मत, मटकुरिया से आरा मोड़ तक बन रहे फ्लाईओवर, फ्लैक्सिबल रोड बैरियर सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त माधवी मिश्रा, सिटी एसपी अजीत कुमार, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।