Jharkhand News: कोरोना से मृत 69 व्यक्तियों के आश्रितों को मिलेगा 50-50 हजार मुआवजा

रांची: कोरोना में घर में कमाने वाले की मौत होने पर उनके आश्रितों को मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जिले के 69 परिवार के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा। सभी को 50 हजार रुपये मुआवजा के रूप में मिलेंगे। रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक A स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में अपर समाहर्ता राजेश बरवार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट और रिकॉर्ड देखने के बाद 69 लोगों को मुआवजा देने का निर्णय लिया गया।

रांची जिले के अंचलवार प्राप्त आवेदन, जिन्हें भुगतान करने का निर्णय लिया गया है. वे इस प्रकार हैं-

1. हेहल – 19

2. बड़गाई – 12

3. तमाड़ – 01

4. चान्हो – 02

5. रातू – 02

6. कांके – 01

7. ओरमांझी – 01

8. शहर अंचल – 22

9. नामकुम – 03

10. नगड़ी – 02

50 हजार मिलेगा मुआवजा

आपको बता दें कि गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों/ आश्रितों को राज्य आपदा निधि मोचन (SDRF) से 50,000 की निर्धारित दर से प्रति मृतक को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश है।

Related Articles

close