झारखंड: होमगार्ड भर्ती में गड़बड़ी की पुष्टि, जांच रिपोर्ट में खुलासा, युवक की नियुक्ति रद्द, जानिये किस तरह से हुई थी गड़बड़ी
Jharkhand: Irregularities in Home Guard recruitment confirmed, investigation report revealed, youth's appointment cancelled, know how the irregularities happened
Homegurad Bharti: झारखंड में हुई होमगार्ड भर्ती में गड़बड़ी की शिकायतें आयी है। कोडरमा में मिली शिकायत पर जांच बैठी थी, जो अब पूरी हो गयी है। जांच में इस बात की पुष्टि हुई है, अभ्यर्थी की जगह दूसरा युवक शामिल हुआ था। जांच में वास्तविक अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे युवक के शामिल होने के पुष्टि के बाद दोनों युवकों पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है।
साथ ही उक्त युवक की नियुक्ति रद्द कर दी गई है, जिससे एक पद रिक्त हो गया है। जांच में यह बात सामने आई कि चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी निवासी सूरज पासवान नाम के अभ्यर्थी की जगह उसी गांव के आशीष पंडित ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया था।
दरअसल, अक्टूबर महीने में होमगार्ड के 391 पदों पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें हजारों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।इधर, परीक्षा पूरी होने के बाद गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, जिसके बाद डीसी ने एसडीओ की निगरानी में जांच टीम का गठित की थी। टीम ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है।
इस संबंध में कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि होमगार्ड नियुक्ति को लेकर कई तरह की शिकायत मिली थी. लेकिन जांच पूरी होने के बाद सिर्फ एक मामले में गड़बड़ी उजागर हुई है। मामले में प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।