रांची: जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय के पेशकार राकेश कुमार पर जानलेवा हमला हुआ। झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। इस मामले को लेकर राज्य के गृह सचिव और डीजीपी हाईकोर्ट में उपस्थित हुए। कोर्ट ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था और इस हमले को लेकर दोनों से सवाल किया। इस हमले में कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।

ये है पूरा मामला

शुक्रवार शाम लगभग 6:30 बजे कोर्ट परिसर में एडीजे-1 के पेशकार राकेश कुमार पर हमला कर दिया। हमला करके युवक भागने लगा इस दौरान कोर्ट के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। युवक के पास से धारदार हथियार बरामद किया गया है। पेशकार राकेश कुमार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे टीएमएच रेफर किया गया है। इस हमले में पेशकार के बाएं कान में चोट आयी है।

इस हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति का नाम शाहिद बच्चा बताया जा रहा है। वह कदमा का रहने वाला है. उसे कदमा के शाबिर नामक युवक ने पेशकार पर हमले की सुपारी के रूप में 3 सौ रुपए दिए थे। शाहिद बच्चा एक कुख्यात अपराधी है। और उसपर दर्जनों मामले दर्ज हैं।

यह पहली बार नहीं है जब कोर्ट परिसर में इस तरह का हमला हुआ। इससे पहले कुछ माह पहले भी गैंगस्टर अखिलेश सिंह का गुर्गा अंशु चौहान न्यायालय परिसर में पिस्तौल लेकर घुस गया था। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा समेत अन्य न्यायाधीश घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी प्रभात कुमार भी स्वयं कोर्ट परिसर पहुंचे और पूछताछ की।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...