रांची झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त लगभग 1000 हाई स्कूल , इंटर कॉलेज, मदरसा और संस्कृत स्कूलों की जांच कराई जाएगी। शिक्षा विभाग के पत्र के अनुरूप JAC ने इसकी प्रक्रिया शुरु कर दी है डीईओ की अध्यक्षता में कमिटी बनाई गई है। कमिटी में संबंधित प्रखंड के सीईओ व JAC के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।

6 साल बाद विभाग करा रहा है जांच

करीब 6 वर्ष बाद स्कूल कॉलेजों की फिर से जांच कराने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया है। वर्ष 2016-17 में विभाग के निर्देश के बाद डीसी की देखरेख में जांच हुई थी। उसके बाद राज्यभर के लगभग 150 हाई स्कूल इंटर कॉलेज की मान्यता खत्म कर दी गई थी, जांच में स्कूल कॉलेज का संचालन मापदंड के अनुरूप नहीं पाया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जैक को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि विभाग को शिकायत मिली है कुछ स्कूल कॉलेज मान्यता के अनुरूप कार्य नहीं कर रहे। मालूम हो कि सरकार द्वारा अनुदान स्वीकृत कर हजारों स्कूल कॉलेजों का पठन-पाठन कराया जाता है। जिसमें आवश्यक अहर्ता प्राप्त करना उनकी एक जवाबदेही है, परंतु कई स्कूल सरकार द्वारा तय किए गए नीति निर्धारण को नहीं अपनाते हैं जिसका विभाग को समय समय अंतराल पर यह जांच करानी पड़ती है।

इन बिंदुओं पर करनी होगी जांच

स्कूल कॉलेज की जमीन, समिति, भवन, कमरा ,प्रयोगशाला, पुस्तकालय, शिक्षक व कर्मचारी के स्वीकृत व कार्यरत बल समेत अन्य संसाधन की भी जांच होगी ।

कला संकाय के लिए 600 वर्ग फीट का 4, कला व वाणिज्य के लिए छह, कला, वाणिज्य व विज्ञान तीनों संकाय के लिए आठ लेक्चर रूम होना चाहिए। प्राचार्य कक्ष, शिक्षकों के लिए स्टाफ रूम, छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग कॉमन रूम, होना चाहिए। इसके अलावा प्रयोगशाला, मैदान समेत अन्य आवश्यक संसाधन भी आवश्यक है।

मान्यता के लिए आवश्यक शर्त के अनुरूप इंटर कॉलेज के लिए ग्रामीण क्षेत्र में एक व शहरी क्षेत्र में 2 एकड़ जमीन आवश्यक है। जांच कमेटी इस बात को भी देखेगी कि जमीन का दाखिल खारिज हुआ है या नहीं।

संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने जांच का किया विरोध

झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने स्कूल कॉलेजों की जांच का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जब डीसी स्तर से स्कूल कॉलेज की जांच हो गई है तो फिर अलग से जांच की क्या आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षा विभाग से आदेश वापस लेने की मांग की है।

वर्तमान में कितने स्कूलों की संख्या दर्ज

स्थाई मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज 200

अस्थाई मान्यता प्राप्त इंटर कॉलेज 130

स्थाई मान्यता प्राप्त हाई स्कूल 106

सरकार से अस्थाई मान्यता प्राप्त हाई स्कूल 274

जैक से अस्थाई मान्यता प्राप्त हाई स्कूल 200

मान्यता प्राप्त मदरसा 43

मान्यता प्राप्त संस्कृत स्कूल 33

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...