रांची : झारखंड में अगले सप्ताह तक आईपीएस अधिकारी के थोक में तबादले होंगे. पूख्ता सूत्रों की मानें तो धनबाद, हजारीबाग, जामताड़ा सहित अन्य कई जिलों के कप्तान को बदलने की तैयारी है. वहीं 3 से 4 प्रमोटी आईपीएस को भी जिले की जिम्मेदारी सौंपी जाने की तैयारी है. राज्य में तबादलों का दौर जारी है.

महीने भर पहले जारी हुई जिलों में पदस्थ आईपीएस अफसरों के तबादले की सूची के बाद एक और ट्रांसफर लिस्ट तैयार किया जा रहा है. गृह विभाग आईपीएस अफसरों की सूची तैयार कर उच्च स्तर की स्वीकृति के लिये प्रस्ताव तैयार किया है. जल्द ही राज्य के सीएम से सहमति लेकर अधिसूचना जारी की जा सकती है. यानी जल्द ही प्रदेश में आईपीएस के तबादले होंगे.

बेहतर परिणाम नहीं देने के चलते कई आईपीएस अफसर बदले जाएंगे. ऐसे अधिकारियों के काम की समीक्षा की जा रही है. जानकारी के अनुसार जिले में कप्तान बदलने के लिये अपराध का ग्राफ भी देखा जा रहा है. हाल के दिनों में बढ़ रहे अपराधिक वारदात पर अंकुश लगाने के लिये तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी को जिम्मा देने पर भी मंथन चल रहा है. जिले में अपराधिक वारदात पर लगाम लगे इसका पूरा मंथन चल रहा है. तबादले की सुगबुगाहट तेज है. सीएम के मुहर लगते ही तैनाती दी जाएगी.

बताया जा रहा है कि इस तबादला सूची में एक दर्जन एसपी रैंक के आईपीएस अधिकारी शामिल है. संभावना जताई जा रही है कि इस सप्ताह में तबादलों की बड़ी लिस्ट जारी होगी. इस लिस्ट का अफसरों को बेसब्री से इंतजार भी है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले सप्ताह में आईपीएस ऑफिसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी हो जाएगी.

झारखंड में सबसे बड़े जिले जैसे धनबाद और रांची के ग्रामीण पुलिस कप्तान की कमान प्रभार में चल रहा है. जबकि, ये दोनों जिला पुलिसिंग के हिसाब से बड़ी चुनौतीपूर्ण है. इन दोनों जिले के ग्रामीण एसपी का 26 जुलाई तबादला कर दिया गया था. धनबाद, रांची के अलावे पुलिस के अन्य विंग भी बगैर एसपी के चल रहे है. या प्रभार के भरोसे. इनमें एसपी ऑपरेशन, तीन एसपी विशेष शाखा, एसपी एससीआरबी, एसपी एसटीएफ, एसपी होमगार्ड, जैप-2,3,6,8, आईआरबी-2, 8, एसआईआरबी-2, एसपी ट्रेनिंग, एसपी वायरलेस और एसपी एसीबी का पद भी शामिल है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...