मुरादाबाद। थाने में घूस ले रहे दारोगा और पुलिस और ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर दिया। दो पक्षों में हुए विवाद मामले में दूसरे पक्ष पर FIR दर्ज करने दारोगा और सिपाही घूस की रकम ले रहे थे। एसीबी की टीम ने थाने ही घूसकर दोनों रिश्वतखोर दारोगा और कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। मामला संभल के रजपुरा थाना क्षेत्र के डीएसएम पुलिस चौकी का है। दोनों को गिरफ्तार कर एंटी करप्शन की टीम बहजोई थाने ले गई। वहां से आवश्यक कार्रवाई की गई। माना जा रहा है कि यही से दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक रजपुरा थाना क्षेत्र के दोहरी गांव के अनिल के साथ गांव के ही कुछ लोगों का विवाद हुआ था। इस मामले में 8 अगस्त को NCR दर्ज की गई थी। एनसीआर में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दारोगा से पहले सिपाही आनंद कुमार ने 20 हजार रुपये लिए और दरोगा दीपक कुमार को दिया। जैसे ही रुपये सिपाही ने दारोगा को रुपये दिये एंटी करप्शन की टीम ने धावा बोल दिया। दोनों को पुलिस चौकी से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अपनी गाड़ी में दोनों को बैठाकर टीम के सदस्य थाने लेकर आ गए।

पकड़ाने के बाद कांस्टेबल खुद को निर्दोष बताता रहा और कहता रहा, उसने दारोगा के बोलने पर पैसे लिये हैं। दरअसल विवाद के बाद दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज करने के लिए पुलिस से गुहार लगायी तो दारोगा दीपक कुमार और सिपाही आनंद कुमार ने 20 हजार रूपये मांगे। पैसे देने के बजाय शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।

एंटी करप्शन टीम द्वारा रिश्वतखोर दरोगा और सिपाही को गिरफ्तार करने के बाद बहजोई थाने में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...