Big action by ACB: Block coordinator caught red handed taking bribe of Rs 30 thousand, arrested

धनबाद। राज्य भर में एसीबी की लगातार कारवाई के वावजूद रिश्वतखोरी चरम पर है। अधिकारियों के नाक के नीचे ये भ्रष्ट्राचार का खेल फल फूल रहा है। कहीं सरकारी योजना पूरा होने के वावजूद ठेकेदार को भुगतान नहीं होता तो कहीं रिश्वतखोरी के चक्कर में सरकारी काम समय पूरा नहीं किया जाता, जिसके सुधि लेने वाला कोई नहीं। ऐसा ही एक मामला धनबाद जिले के बलियापुर प्रखंड का है।

जिले के बलियापुर प्रखंड कार्यालय में आज दोपहर करीब 12 बजे धनबाद एसीबी की टीम ने 15वीं वित्त ब्लॉक कॉर्डिनेटर जयंत कुमार डे को 30 हजार घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा। लगभग डेढ़ घंटे की कारवाई के बाद जयंत कुमार डे को गिरफ्तार करके ले गई।

बलियापुर भिखराजपुर के ही ठेकेदार मोहम्मद इरशाद से 5 लाख रुपए से बने फाइबर ब्लॉक के काम का बिल पास कराने को लेकर तीस हजार का घुस मांगा था । आपको बता दें गोलमारा हरी मंदिर और दोलाबड़ में फाइबर ब्लॉक का काम हुआ था जो ढाई-ढाई लाख की लागत से बना है उसी काम का बिल पास कराने के लिए मोहम्मद इरशाद लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहा था, जयंत कुमार डे के द्वारा 30 हजार घुस मांगा गया था तभी इसकी सूचना धनबाद एसीबी को दी गई और कारवाई के तहत गिरफ्तारी हुआ।

एसीबी की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 30000 हजार घूस की रकम के साथ जयंत कुमार डे को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को उसे जेल भेजा जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...