भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम एयर शो के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप की होगी आगाज, जानिए टाइम के साथ पूरी डिटेल
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023। क्रिकेट का फाइनल मुकाबला कुछ घंटे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. वहीं, टॉस के लिए दोनों कप्तान, रोहित शर्मा और पैट कमिंस आधा घंटा पहले, यानी 1:30 बजे मैदान पर होंगे. दोनों ही टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है.
इससे पहले 1983 और 2011 में टीम इंडिया ने खिताब जीता था, जबकि 2003 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी. ऐसे में 20 साल पुरानी हार का बदला लेने के इरादे से रोहित की सेना मैदान पर उतरेगी. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिये हम आपको बताते हैं कि कब, कहां, कितने बजे और कैसे फाइनल मैच को फैंस देख सकते हैं.
मैच शुरू होने से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम एयर शो पेश करेगी. यह एयर शो 15 मिनट का होगा, जो एक बजकर 35 मिनट से शुरू होकर एक बजकर 50 मिनट तक चलेगा. इसके साथ ही, पहली पारी के ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान प्लेबैक सिंगर आदित्य गाधवी परफॉर्म करेंगे. वहीं, पारी के ब्रेक के दौरान प्रीतम, अमित मिश्रा, अकासा सिंह, जोनिता घांदी, नक्श अजीज और तुषार जोशी की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी.
ये सिंगर और उनकी टीम 'देवा देवा', 'केसरिया', 'लहरा दो', 'जीतेगा जीतेगा', 'नगाड़ा नगाड़ा', 'धूम मचा ले', 'दंगल' और 'दिल जश्न बोले' गानों पर परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा, मैच की दूसरी पारी के ड्रिंक्स के दौरान लेजर और लाइट शो होगा. मैच से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियों पर आइए डालते हैं एक नजर -