जामताड़ा। जामताड़ा में हुए ट्रेन हादसे को लेकर सांसद निशिकांत दुबे का बयान आया है। उन्होंने दावा किया है कि पूरी घटना रेलवे को बदनाम करने की साजिश है। ये घटना ट्रेन के कारण नहीं हुआ है, बल्कि दो लोग ट्रैक पार कर रहे थे, उसकी वजह से हादसा हुआ है|

निशिकांत दुबे ने कहा कि पहली ट्रेन घटना स्थल से 262 किलोमीटर की दूरी पर रूकी हुई है, दूसरी ट्रेन जिसके कारण दो लोग कटे हैं, वो 264 किलोमीटर पर रुकी है। दोनों ट्रेन के बीच दो किलोमीटर का फासला है। ये केवल अफवाह है। सांसद का कहना है कि ये अफवाह रेलवे को बदनाम करने की है।

ये अफवाह सिर्फ भारत सरकार को बदनाम करने की है। ऐसे अफवाह से लोगों को दूर रहना चाहिये। उन्होंने कहा कि घटना में जो लोग हताहत हुए हैं, उसके प्रति सहानुभूति है। जो भी भी उन लोगों के लिए रेलवे के नियमों के अनुरूप मुआवजे का प्रावधान होगा, वो उन्हें दिलाया जायेगा। लेकिन, इसमें रेलवे की कोई गलती नहीं है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...