किशनगंज। कश्मीर को लेकर एक बार फिर से नयी बहस शुरू हो गयी है। इस बावर विवाद की वजह है, किशनगंज में बिहार परियोजना परिषद द्वारा ली जारी सरकारी विद्यालय की सातवीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा। दरअसल अंग्रेजी भाषा के प्रश्न पत्र में अन्य देशों के नागरिकों को क्या कहा जाता है. इसी सूची में कश्मीर से जुड़ा एक प्रश्न पूछा गया है। सवाल जिस तरह से पूछा गया है, जो इंगित कर रहा है कश्मीर कोई दूसरा देश हो।

इस प्रश्न पत्र को लेकर अब विवाद शुरू हो गया है। प्रश्न संख्या एक में यह प्रश्न पूछा गया है कि चीन, नेपाल, इंगलैंड, इंडिया के नागरिकों को क्या कहा जाता है,  इसी में कश्मीर के नागरिकों को किया कहा जाता है। जानकारों की नजर में इस तरह का  प्रश्न देश की एकता व अखंडता को गलत ढंग से प्रस्तुत कर रह् है।

प्रश्न पत्र में कश्मीर के ठीक नीचे इंडिया के नागरिकों को क्या कहा जाता है, ये सवाल भी है। इस प्रश्न पत्र को लेकर कई जगहों पर ऐतराज जताया जा रहा है।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा है कि इस मामले को हम देख रहे हैं जिलाधिकारी से हमारी बात हुई है और जिस तरह के प्रश्न पत्र पूछे गए थे कश्मीर को लेकर वह पूरी तरह से गलत है। हम मानते हैं कि कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है और इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...