IPL 2023 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया. प्लेऑफ को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम था. इस मुकाबले में क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने बाजी मारी और मुंबई को 5 रनों से हराया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. मंगलवार (16 मई) को खेले गए अहम मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई इंडियंस (MI) को 5 रनों से शिकस्त टी.

जीत के बाद क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने 15 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर कदम रख दिया है. लखनऊ को अपना आखिरी मैच 20 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलना है. यह मैच जीतते ही लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

इस मैच के हीरो तेज गेंदबाज मोहसिन खान रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में मुंबई को 11 रन नहीं बनाने दिए. मैच में 178 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 5 विकेट पर 172 रन ही बना सकी और यह मैच गंवा दिया.

मैच में ईशान किशन ने 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 25 गेंदों पर 37 रन बनाए. आखिर में टिम डेविड क्रीज पर जमे रहे और उन्होंने 19 गेदों पर 32 रनों की पारी खेली, पर टीम को जीत नहीं दिला सके. लखनऊ के लिए यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मोहसिन खान ने 1 विकेट झटका.

पॉइंट टेबल की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज कर 14 अंक हासिल किए हैं. इस तरह रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम इस समय चौथे नंबर पर काबिज है. दूसरी ओर क्रुणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. इस टीम ने अब तक 13 मैच खेले, जिसमें से 7 में जीत दर्ज की है. एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...