chunaav kaary mein beemaaree ka bahaana padega mahanga,  jaaree hua kada nirdesh, medikalee phit hone par hogee ye kaaravaee

Ranchi । जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे पुलिस कर्मियों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त करने का सिलसिला जारी है। परंतु पुलिस कर्मियों के बीमारी का बहाना अधिकारियों को सबसे अधिक परेशान कर रही है। परंतु अब चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए स्वास्थ्य कारणों का बहाना पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ सकता है. किसी भी पुलिस पदाधिकारी और कर्मी मेडिकली फिट पाए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. धनबाद एसएसपी ने इससे सम्बंधित आदेश जारी किया है.

SSP ने जारी किया आदेश

वही स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया है. जारी आदेश में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव के अवसर पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को धनबाद जिला बल से अन्य जिलों में प्रतिनियुक्त किया जाना है. उल्लेखनीय है कि उक्त चुनाव के मद्देनजर कतिपय पुलिसकर्मियों ने अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उल्लेख करते हुए चुनाव डियूटी से वंचित करने के लिए अनुरोध अभ्यावेदन समर्पित किया जा रहा है. अतः उक्त के आलोक में वैसे सभी पुलिसकर्मी जो अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण चुनाव डियूटी से वंचित कराने के लिए अभ्यावेदन समर्पित किये गये हैं।

मेडिकल बोर्ड में फिट पाए जाने पर होगी कारवाई

जाँच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाता है. मेडिकल बोर्ड द्वारा जाँच के क्रम में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी को स्वास्थ्य अथवा मेडिकल फिट पाया जाता है, तो वैसे पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मी के विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी ने परिचारी प्रवर को निर्देश दिया है कि चुनाव डियूटी से वंचित कराने के लिए अभ्यावेदन समर्पित करने वाले पुलिस पदाधिकारी, पुलिसकर्मियों का मेडिकल बोर्ड गठित कराते हुए चिकित्सीय जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...