bjp vidhaayak aur lokasabha pratyaashee dhulloo mahato ne pm modee se kee apanee tulana, apane hee paartee ke  neta par savaal khade karane par ho raha virodh

धनबाद। बीजेपी के विधायक और लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो का विवादो से गहरा नाता रहा है. एक विवाद खत्म होता नहीं है कि दूसरा विवाद से संबंध हो जाता है.  अभी जबकि चुनाव चल रहा है, उसमें अपने विवादित बयान से ढुल्लू ने आ बैल और मुझे मार की हालत बना डाली है. ढुल्लू के बयान ने अपने ही लोगों को बिदका दिया है. अब भाजपा की ओर से ही ढुल्लू के चरित्र को लेकर सवाल उठ रहा है.

 लोहा चोर, कोयला चोर, एसपी चोर का अति उत्साह से बखान करने वाले ढुल्लू महतो बोलते बोलते अपने पार्टी के सांसद और विधायक को भी लपेट लेते हैं और कह देते हैं कि वे लोग चुप रहते हैं या तो डरते हैं या फिर चोरों से माल लेते हैं.अपनी हीं पार्टी के सांसद विधायक पर सवाल उठाकर उन्हें घेरने वाले ढुल्लू महतो के बयान की प्रतिक्रिया हुई है. कोई सोशल हैंडल पर तो कोई मीडिया से अपनी बात कहने लगा है और ढुल्लू के आपराधिक चरित्र का भी सवाल उठाने लगा है. 

क्या कहा ढुल्लू महतो ने

धनबाद से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. रात के वक्त आम लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कुछ ऐसी बातें कह डाली जिसपर धनबाद के भाजपा विधायक को सफाई के साथ-साथ चुनौती देनी पड़ गयी. दरअसल, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें ढुल्लू महतो कह रहे हैं कि उन्होंने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर वहां के एसपी को चोर, डकैत और क्रिमिनल कहा था. क्योंकि यह हकीकत भी है.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के कुछ लोगों ने पूछा कि दूसरे सासंद या विधायक एसपी के खिलाफ क्यों नहीं बोलते हैं. इसपर उन्होंने कहा कि वे लोग इसलिए नहीं बोलते हैं क्योंकि या तो वे डरते हैं या उनको मिलता है. खास बात है कि अपने संबोधन के दौरान ढुल्लू महतो ने पीएम मोदी तक से अपनी तुलना कर दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप कहीं जाएं तो इस बात की चर्चा जरुर करें कि मात्र एक हैं मोदी जी और यहां ढुल्लू महतो.

क्या कहते हैं विधायक राज सिन्हा

भाजपा प्रत्याशी के इस बयान पर जब धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ढुल्लू महतो का यह वीडियो उनके पास भी पहुंचा है. उन्होंने ढुल्लू को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह क्रिमिनल से पैसे लेते हैं तो वह इस बात को साबित कर दें. उनके साबित करते ही वह राजनीति से सन्यांस ले लेंगे. इस मसले पर भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उनके समर्थक ने बताया कि वह चंदनक्यारी के सीधाटांड में पदयात्रा कर रहे हैं. इसलिए अभी बात नहीं हो पाएगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...