रांची स्वास्थ्य विभाग की एक महत्वपूर्ण बैठक स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की अध्यक्षता में विकास आयुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में कई मजत्वपूर्ण एजेंडे पर फैसला होना है। इनमें राज्य भर के चिकित्सा पदाधिकारी के निजी प्रैक्टिस करने की सशर्त छूट से संबंधित विभागीय आदेश पर भी विमर्श होना है। साथ ही क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट लागू करने में हो रही व्यवधान को दूर कर अधिक से अधिक उपयोगी बनाने पर भी विमर्श होगी।

समीक्षात्मक बैठक में इन एजेंडे पर होनी है चर्चा

पीसीपीएनडीटी एक्ट को और भी प्रभावी और सशक्त बनाने, रिम्स के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के EPF कटौती से संबंधित उत्पन्न विवाद के समाधान सहित अन्य मुद्दों पर विचार किया जाएगा। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को राज्य में लागू करने एवम विधेयक के प्रारूप में प्रावधानों पर भी विचार विमर्श किया जाना है।

बैठक में कौन कौन रहेंगे मौजूद

HPBL को प्राप्त जानकारी के अनुसार झासा के प्रतिनिधि, आईएमए के प्रतिनिधि, विभागीय अपर सचिव, NHM के अभियान निदेशक, रिम्स निदेशक एवम संबंधित कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...