रांची। रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फोन कॉल पर अनजान शख्स ने खबर दी है कि रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जायेगा। सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। इधर आनन-फानन में CISF जवानों ने मोर्चा संभाला। धमकी के बाद रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गयी। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर चप्पे -चप्पे की तलाशी ली गई. इस मामले में रांची एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने धमकी मिलने की खबर की पुष्टि की है. निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि धमकी का कॉल के बाद जांच की गयी, ये कॉल HOAX कॉल निकला. धमकी भरे कॉल के बाद एयरपोर्ट एरिया में सर्च अभियान चलाया गया.

हालांकि अभी तक की जांच में झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पर बम (Bomb) की खबर अफवाह साबित हुई है। इससे पहले किसी के फोन कर बम होने की सूचना दी थी, जिसके बाद एयरपोर्ट (Airport) पर अफरा-तफरी मच गई थी। जानकारी के मुताबिक बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) ने जब इसकी जांच की तो फोन कॉल अफवाह साबित हुई। अभी तक की जांच में कुछ भी बरामद नहीं किया गया है।

रांची एयरपोर्ट निदेशक के अनुसार शुरुआती जांच में यह धमकी भरा कॉल डराने वाले कॉल था। वैसे एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। फिलहाल ऐसी कोई बात नहीं है। यह फोन महज डराने के लिए किया गया था। बता दें, रांची एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद थोड़ी देर के लिए एयरपोर्ट परिसर में अफरातफरी की स्थिति बन गयी थी। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...