कैसे दिवाली मनायेंगे सरकार !… सालों से ना मानदेय में हुई बढ़ोत्तरी… और ना मिला भत्ता…. JSLPS के कर्मचारी सरकार पर भड़के…

रांची। झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ अपनी मांगों पर लामबंद हो गया है। JSLPS के तहत I PRP और I BAP ने अपनी मांगों को लेकर राज्य सरकार को अल्टीमेट मे दिया है। कर्मचारियों ने साफ कहा है कि अगर उनकी मांगों पर सरकार ने विचार नहीं किया, तो अपनी मांगों को लेकर कड़ा कदम उठायेंगे। दरअसल जेएसएलपीएस के तहत कर्मचारी 2014 से काम कर रहे हैं, लेकिन ना तो उनके मानदेय का ख्याल रखा जा रहा है और ना ही उनकी सुविधाओं में कोई बढ़ोत्तरी की जा रही है।
कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 8 सालों में राज्य सरकार ने ना तो उनका मानदेय बढ़ाया है और ना ही महंगाई भत्ता और अन्य किसी तरह की सुविधाओं की बढ़ोत्तरी की है। हद तो ये है कि उनका मानदेय भी सामुदायिक संगठन के जरिये भुगतान किया जा रहा है।
सरकार की मंशा ने कर्मचारियों को निराश और नाराज कर दिया है। कर्मचारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री को कई दफा ज्ञापन सौंपा है, लेकिन उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया। कर्चमरियों ने IPRP और IBAP के मानदेय में बढ़ोत्तरी, I PRP और I BAP के मानदेय व्यक्तिगत खातों में जमा कराने, मानदेय का भुगतान मासिक और निश्चित तिथि पर किये जाने और अनुभव व शैक्षणिक योग्यता के आधार पर HR पालिसी का लाभ देने की मांग की है।