रांची: झारखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कर्मचारियों की सैलरी बढ़ सकती है। हेमंत सरकार मानदेय बढ़ोत्तरी पर कैबिनेट में निर्णय लेगी। इससे पहले झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने कस्तूरबा विद्यालय के कर्मचारियों के मानदेय में 20 प्रतिशत की वृद्धि का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। आपको बता दें कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के मानदेय बढ़ाने से केंद्र ने इंकार कर दिया था । लेकिन कर्मियों की मांगों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए मानदेय बढ़ोत्तरी पर निर्णय लिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक केंद्र ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत कस्तूरबा विद्यालयों के लिए वेतन मद में 1,234 कर्मियों का 1087.66 लाख रुपये ही स्वीकृत किया है। 20 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने से अतिरिक्त 1021.67 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। परिषद ने इसका वहन समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रबंधन मद में मिलनेवाली चार प्रतिशत राशि से करने या राज्य आकस्मिकता निधि से राशि की स्वीकृति का प्रस्ताव राज्य सरकार को दिया है।

इससे पहले मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली राज्य कार्यकारिणी समिति ने यह प्रस्ताव राज्य मंत्रिपरिषद को भेजे जाने पर सहमति प्रदान कर दी थी। यदि राज्य मंत्रिपरिषद मानदेय वृद्धि के प्रस्ताव पर स्वीकृति देती है तो कर्मियों को बढ़ा हुआ मानदेय एक सितंबर 2022 की तिथि से मिल सकता है। कस्तूरबा विद्यालयों में कार्यरत शिक्षिकाओं को एक अप्रैल 2021 से ही 20 प्रतिशत मानदेय वृद्धि का लाभ मिल रहा है, लेकिन शिक्षकेत्तर कर्मियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। वित्त सचिव की अध्यक्षता वाली कमेटी ने भी पूर्व में इन कर्मियों के मानदेय में वृद्धि की अनुशंसा की थी। इन विद्यालयों के कर्मियों के मानदेय में वर्ष 2016 से ही वृद्धि नहीं हुई है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...