रांची: हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 मामले में सुर्खियों में रही सोनी कुमारी बुधवार को सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए पुलिस सुरक्षा के बीच झारखंड कर्मचारी चयन आयोग दफ्तर पहुंची। सोनी कुमारी के अलावा इस केस में प्रार्थी बने 123 अन्य परीक्षार्थियों के सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन की तारीख भी आज यानी बुधवार को ही सुनिश्चित थी। आयोग कार्यालय में इस मामले में शेष अन्य पेटीशनर का सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन गुरुवार यानी 15 दिसंबर को किया जाएगा। इधर छात्र-छात्राओं के धमकी को देखते हुए सोनी कुमारी को टाटीसिलवे थाना पुलिस के द्वारा स्काट करके जेएसएससी कार्यालय तक आज सुबह 10:30 बजे पहुंचाया गया।

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 में मामले में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में कानूनी लड़ाई लड़कर जीतने वाली सोनी कुमारी ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी। इधर इस परीक्षा में शामिल वैसे अभ्यर्थी जिनका सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन पहले होने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बीच में ही नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी है। वह बड़ी संख्या में आयोग कार्यालय पहुंचे। नाराज छात्रों का मानना है कि सरकार और जेएसएससी ने बातों को न्यायालय के समक्ष सही से नहीं रखा, जिस वजह से आज वह सड़क पर है। नाराज छात्रों ने सरकार से इस संबंध में शेष बचे पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है।

हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा 2016 मामले में लंबे समय से कानूनी लड़ाई चल रही है। इस केस में सोनी कुमारी की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता ललित कुमार सिंह कहते हैं कि 2 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को अब तक नियुक्त हुए अभ्यर्थियों के अंतिम कटऑफ को आधार मानकर इस केस के सभी पेटीशनर की मेघा सूची तैयार करने की प्रक्रिया करने का निर्देश दिया था। उन्होंने इस मामले में शेष बचे पदों पर नियुक्ति कैसे होगी उस पर सुप्रीम कोर्ट आगे की सुनवाई में ऑर्डर दे सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...