रांची। हेमंत कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है। आज की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कैबिनेट की बैठक में आज आवासीय विद्यालयों में शिक्षण के लिए अंशकालीन शिक्षकों से काम लेने पर भी फैसला लिया जा सकता है। बैठक में इनकी सेवा अवधि को भी विस्तार दिया जा सकता है।

वहीं राज्य के बाहर जाकर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा और निगरानी को लेकर भी आज की कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जा सकता है। कुछ राज्यों से एमओयू करने पर भी आज की बैठक में मुहर लगेगी। वहीं गोलाइ वीयर योजना व घाघरी वीयर योजना के पुनरुद्धार व मरम्मत के प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है।

जानकारी के मुताबिक आज कैबिनेट में 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुहर लगेगी। इस बैठक पर कर्मचारियों की भी नजर है। आज हेमंत कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में भी बढ़ोत्तरी पर मुहर लग सकती है। अभी कर्मचारियों को 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जो बढ़ोत्तरी के बाद 46 प्रतिशत हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...