महासमुंद। शिक्षक पिता की नौकरी की चाहत में बेटा ऐसा हैवान बना कि उसने एक नहीं, दो नहीं तीन-तीन हत्या कर दी। दिल दहलाने वाली ये घटना छत्तीसगढ़ के महासमुंद की है। जहां ट्रिपल मर्डर की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। आरोपी के पिता हाईस्कूल के प्राचार्य थे। जिनकी नौकरी पर उनसे बड़े बेटे की नजर थी, फिर उसने ऐसा खूनी खेल खेला, कि हर कोई दंग रह गया। खुद पुलिस भी जांच के दौरान आरोपी बेटे की करतूत से हैरान रह गयी, क्योंकि आरोपी ने पुलिस को भी उलझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी।

हैवान बेटे ने अपने शिक्षक पिता, मां और दादी को पहले हॉकी स्टिक से मारा और फिर सैनिटाइजर डालकर जला डाला। माता-पिता और दादी की हत्या करने और जलाने के बाद उन्हें घर के बाड़े में ही दफना दिया। पुलिस का कहना है- आरोपी के पिता हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल थे, उन्हें मारकर उनकी जगह वह अनुकंपा नियुक्ति चाहता था। जानकारी के मुताबिक सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पुटका में रहने वाले प्रभात भोई (52) हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन के प्रिंसिपल थे।

प्रभात के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा उदित (24) और छोटा अमित है। अमित रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहा है, जबकि उदित बेरोजगार है। उदित अपने माता-पिता से पैसों की डिमांड करता रहता था। पैसे न मिलने पर उनसे लड़ाई करता था। पैसे न मिलने पर उदित ने पिता की हत्या करके उनकी जगह अनुकंपा नियुक्ति लेने का प्लान बनाया। घर में मां झरना भोई (47) और दादी सुलोचना भोई (75) भी थे, जो उसके इस प्लान में बाधा बन रहे थे। इसलिए उसने तीनों को मारने का प्लान बनाया।

जानकारी के मुताबिक 7 मई की रात करीब 3 बजे जब तीनों सोए हुए थे तो उदित ने हॉकी स्टिक से तीनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार करके उन्हें मार डाला। हत्या के बाद तीनों लाशों को घर में छिपा दिया। पहले फिनाइल से पूरा घर साफ कर दिया, फिर अगले 3 दिन तक धीरे-धीरे तीनों की लाश पर सैनिटाइजर डालकर उन्हें जलाता रहा। इस मामले में आरोपी ने 12 मई को थाने में माता-पिता और दादी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसने बताया था कि 8 मई को तीनों इलाज कराने के लिए रायपुर गए थे। वहां से अभी तक वापस नहीं आए हैं। इधर, आरोपी पिता के नंबर से अपने भाई और रिश्तेदारों को उनके ठीक होने और लौट आने का झूठा मैसेज भेजता रहा।

तीनों की हत्या के बाद उदित उनके पैसों को बेहिसाब खर्च करने लगा। 4 दिनों में ही नया पलंग, अलमारी, एसी, मोबाइल समेत कई चीजें खरीद लीं। इससे उसके पड़ोसियों को शक हुआ। यह जानकारी पड़ोसियों ने छोटे बेटे को दी। पिता की गुमशुदगी की सूचना पड़ोसियों से मिलने पर छोटा बेटा अमित अपने घर ग्राम पुटका आया। वह घर के पीछे बाड़ी की ओर गया, तो उसे कुछ जलाने का निशान मिला। राख को हटाया, तो उसमें से अस्थियां मिलीं। अमित ने पूरे घर की जांच की, तो दीवार पर खून के छींटे और बाथरूम में भी खून के धब्बे मिले। बाड़ी में किए गड्ढे से भी राख का ढेर मिला। उसने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस को बड़े बेटे पर पहले से ही शक था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...