Hair Care Tips: गर्मी में तेजी से झड़ रहे हैं आपके बाल तो लगाएं ये घरेलू हेयर मास्क, बालों का टूटना होगा बंद

Hair Care Tips: If your hair is falling fast in summer, then apply this homemade hair mask, hair fall will stop

Hair Care Tips: हर इंसान चाहता है कि उसके बाल लंबे और घने हो लेकिन प्रदूषण की वजह से आज के समय में बाल खराब होने लगे हैं। लगातार बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है और लोगों के बालों पर इसका असर देखने को मिल रहा है। बढ़ते प्रदूषण की वजह से लोगों के बाल टूटने शुरू हो गए हैं।

कई बार ऐसा होता है कि लोग के बाल लंबे और घने होते हैं लेकिन प्रदूषण से उसके बाल टूटते हैं जिसके बाद लोग परेशान रहने लगते हैं। अगर आपका भी बोल प्रदूषण की वजह से टूट रहा है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ घरेलू टिप्स अपनाकर इसे लंबा और घना बना सकते हैं।

जानिए कैसे लंबे और घने हो जाएंगे आपके बाल (Hair Care Tips)

आप अपने बालों को अंडे से शाइनी बना सकते है, पर इसका इस्ते माल कैसे करना है, चलिए बताते हैं..

आवश्यक सामग्री

1 पका केला
1 अंडा
1 चम्मच शहद

कैसे बनाएं मास्क?

केले को पहले मैश कर लें
फिर इसमे अंड़ा फोड़े
अब शहद मिलाएं
अब इसको चम्मच से ठीक से मिक्स कर लें
लो बन गया आपका हेयर एग मास्क

कैसे करें इस्तेंमाल?

अब इस मिक्सचर को बालों की टिप व जड़ में लगाएं
20-25 मिनट के बाद बालों को शैम्पू धोएं और फिर सुखा लें।

इस मास्क के फायदे…

यह मास्क बालों को चमकदार बना देगा।
आपके बाल भी मजबूत बन जाएंगे

ये होंगे फायदें

बाल हो सकते है घने

पतले बाल अच्छे नही लगते
अंडे में विटामिन ए, ई बायोटिन पाया जाता है
जो बालो को घना करते हैं।

बाल झड़ना बंद

अंडे में प्रोटीन पाया जाता है
प्रोटीन बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है और बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है।
इससे बाल झड़ना बंद हो जाएगे।

Related Articles