Ranchi। राज्य सरकार 90 करोड़ रुपये खर्च कर 5 से 7 सीट वाले प्लेन खरीदेगी। इस चार्टर्ड प्लेन का इस्तेमाल राज्य के मुख्यमंत्री, मंत्री और वरीय पदाधिकारी करेंगे. नागर विमानन विभाग ने प्लेन की खरीद से संबंधित प्रस्ताव तैयार किया है. प्रस्ताव पर वित्त विभाग की सहमति मांगी गयी है. 90 करोड़ रुपये की लागत से लेटेस्ट मॉडल के छोटे प्लेन की खरीद प्रस्तावित है. मालूम हो की अब तक राज्य सरकार भाड़े के प्लेन से काम चला रही थी। किसी विमान या हेलीकॉप्टर (चॉपर) का स्वामित्व नहीं रहने पर जरूरत मुताबिक राज्य सरकार छोटे या चार्टर्ड विमान किराये पर लेती है.

किराए पर लेगी नया विमान

वर्तमान में किराये पर लिये गये चॉपर का एग्रीमेंट आगामी मार्च महीने में समाप्त हो रहा है. उसके बाद अगले पांच वर्षों के लिए एक बार फिर से चॉपर स्थायी किराया पर लिया जायेगा. नागर विमानन विभाग ने किराये पर चॉपर लेने के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिया है.

क्या है चार्टर्ड विमान

विमान कंपनी परिस्थिति और उपलब्धता के मुताबिक चार्टर्ड विमान का किराया तय करती है. जिसकी वजह से किराये के रूप में राज्य के खजाने से काफी मोटी रकम चुकानी पड़ती है. इसी के मद्देनजर नागर विमानन विभाग ने नये विमान की खरीद का प्रस्ताव तैयार है.वर्तमान में राज्य सरकार ने एक चॉपर स्थायी रूप से किराये पर ले रखा है. चॉपर की देख-रेख मालिकाना हक रखने वाली कंपनी ही करती है. उसका इस्तेमाल राज्य सरकार अपनी मर्जी से करती है. इसके एवज में भी सरकारी कोष को बड़ी रकम चुकानी पड़ती है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...