इंडियन रेलवे : देश में रोजाना करीब 11 हजार ट्रेनें चलती हैं, जिससे करोड़ों लोग सफर करते हैं. बड़ी संख्या में लोग जेनरल क्लास में यात्रा करते हैं. एसी क्लास में यात्रियों के लिए पेंट्री कार की सुविधा रहती है, लेकिन जेनरल क्लास में ऐसी कोई सुविधा नहीं रहने से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इसे लेकर रेलवे ने जेनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए 20 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था कर रहा है.

रेलवे ने देशभर के 51 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने का आदेश जारी किया है. कई स्टेशनों पर इसे जल्दी ही शुरू करने की योजना है. ये स्टॉल जेनरल क्लास के डिब्बे के सामने रुकता है, वहीं यह खाना आईआरसीटीसी के किचन यूनिट्स से सप्लाई किया जायेगा.. इसमें रिफ्रेशमेंट रूम्स और जन आधार शामिल है. 20 रुपये में यात्रियों को सात पूरी, आलू की सूखी सब्जी और अचार दिया जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस बारे में व्यवस्था करने को कहा है. इसे एक्सटेंडेड सर्विस काउंटर्स नाम दिया गया है. छह महीने से इसे प्रयोग के तौर पर चलाया जा रहा था.

आईआरसीटीसी जोन्स को किचन यूनिट्स के जरिये यह सुविधा देने के लिए कहा गया है और इसके लिए जोनल रेलवे से कोऑर्डिनेशन करने को कहा गया है. जनरल क्लास में पैसेंजर्स की सुविधा का ध्यान रखते हुए बेहद ही खाने की कीमत कम रखी गई है. वहीं कंबो ऑफर के तहत 50 रुपये में राजमा, छोले, खिचड़ी, पोंगल, कुल्चे, भटूरे, पावभाजी और मसाला डोसा मिल रहा है. इसके साथ ही लोगों सिर्फ तीन रुपये में पानी का 200 मिली का ग्लास मिलेगा, जबकि स्टेशनों पर पानी का बोतल 15 रुपये में मिलता है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...