गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ तीखे तेवर दिखाये। गिरिडीह व कोडरमा जिले की योजनाओं के समीक्षा के दौरान तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की। शिकायतों के निष्पादन और योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर गिरिडीह के तिसरी सीओ आसीम बाड़ा और कोडरमा के सतगावां तथा चंदवारा बीडीओ पर गाज गिरी है।

बताया गया कि समीक्षा बैठक के क्रम में तिसरी अंचल के वादों का निष्पादन शून्य पाया गया। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस संबंध में तिसरी सीओ से जानकारी मांगी गयी, लेकिन वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें सस्पेंड करने का निर्देश गिरिडीह उपायुक्त को दिया।इसी तरह काम में लापरवाही बरतने को लेकर चंदवारा और सतगावां बीडीओ को शोकाज की अनुशंसा करने का निर्देश कोडरमा डीसी को दिया गया।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कई योजनाएं चल रही हैं। इन योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो। योजनाएं धरातल पर उतरे और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को इसका लाभ मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस कड़ी में हर जिले में चल रही योजनाओं की लगातार निगरानी होगी । वरीय अधिकारियों के साथ मैं स्वयं जिलों में जाकर इसकी समीक्षा करूंगा। अगर कोई समस्या आ रही है तो उसकी गहराई तक जाएंगे और उसका समाधान करेंगे। ताकि, व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा सके। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज गिरिडीह जिले के नगर भवन में गिरिडीह और कोडरमा जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की अधिकारियों के साथ समीक्षा कर रहे थे।

नए वर्ष में नए जोश के साथ काम करें

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि नए वर्ष में नए जोश के साथ काम करें । सभी विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित कर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्व और कार्यों का निर्वहन करेंगे तो निश्चित तौर पर हमारी जो सोच है, हमारा जो उद्देश्य है, उसे हासिल कर पाएंगे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...