Food In Delhi: दिल्ली में खाना है जापान के फूड, नोट कर लें ये 5 जगह, स्वाद पाकर मन हो जाएगा खुश

फूड नॉलेज आजकल काफी पॉपुलर है, घर में नई डिशेज को ट्राई करना और उस रेसिपी को सोशल मीडिया पर शेयर करना कई लोगों की जॉब बन चुकी है. आपके इसी शौक को ध्यान में रखते हुए आज हम ऐसे जगह के बारे में बताएंगे जहां ऑथेंटिक जापानी फूड मिलते हैं. अगर आप जापान के कल्चर से प्रभावित हैं तो आपको जरूर इन जगहों को एक्सप्लोर करना चाहिए.
यहां जानते हैं दिल्ली में बेस्ट जापानी फूड के लिए फेमस 5 जगहें, जो आपके लिए परफेक्ट हैं…
माउंट फूजी
Food In Delhi:नई दिल्ली में स्थित माउंट फूजी काफी पुराना है. इसे सबसे ऑथेंटिक जापानी रेस्टोरेंट्स में से एक माना जाता है. यहां का रामेन, सुशी और बेंटो बॉक्स काफी फेमस है. रेस्टोरेंट का माहौल जापानी संस्कृति से प्रेरित है.
हराजुकु टोक्यो कैफे
Food In Delhi:नई दिल्ली में स्थित हराजुकु टोक्यो कैफे भी काफी खूबसूरत है. यह कैफे टोक्यो के हराजुकु जिले से प्रेरित है. यहां आपको जापानी सॉफले पैनकेक, मोची और बबल टी मिलेगी. अगर आपको जापानी स्ट्रीट फूड और डेजर्ट पसंद हैं, तो यह जगह परफेक्ट है.
गप्पी (Guppy)
Food In Delhi:नई दिल्ली के लोदी कॉलोनी में स्थित गप्पी भी एक जापानी रेस्टोरेंट है. इसे काफी मॉर्डन तरीके से डिजाइन किया गया है, जो सुशी बार के लिए फेमस है. यहां का रामेन, सुशी और टेम्पुरा बहुत ही स्वादिष्ट होता है. जापानी कॉकटेल के साथ एक मजेदार नाइट आउट के लिए बेस्ट जगह.
मेगु रेस्टोरेंट
Food In Delhi:नई दिल्ली के द लीला पैलेस में स्थित मेगु रेस्टोरेंट भी काफी फेमस है. यह एक लक्जरी जापानी डाइनिंग एक्सपीरियंस देने वाली जगह है. यहां आपको प्रीमियम सुशी, वाग्यू बीफ और रोबाटायाकी ग्रिलिंग का स्वाद मिलेगा. जापानी स्टाइल का एलिगेंट माहौल इसे खास बनाता है.
वसाबी बाय मोरीमोटो
Food In Delhi:नई दिल्ली के द ताज महल होटल में वसाबी बाय मोरीमोटो काफी फेमस है. यह भारत के सबसे प्रतिष्ठित जापानी रेस्टोरेंट्स में से एक है. इसे प्रसिद्ध शेफ मसाहारू मोरीमोटो ने क्यूरेट किया है. यहां की फ्रेश सुशी, ब्लैक कॉड मिसो और तेप्पनयाकी डिशेज खास हैं.
शक्तिशाली इंजन से मार्केट में उड़ायेंगी गर्दा Tata Sumo की SUV कार जाने कीमत