महिला IPS प्रताड़ित : महिला जज के बाद अब महिला IPS की शिकायत, एडीजी समेत बड़े पुलिस अफसरों पर लगाए संगीन आरोप, लंबी छुट्टी पर गयी
लखनऊ। महिला जज की शारीरिक शोषण शिकायत और सीजेआई से इच्छामृत्यु मांगने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। दूसरी तरफ अब यूपी में तैनात महिला आईपीएस से साथ प्रताड़ना का मामला सामने आया है। प्रदेश की महिला IPS ने अपनी इकाई के एडीजी और आईजी के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना की गंभीर शिकायत की है। शिकायत के बाद से ही महिला अफसर निजी कारणों का हवाला देकर लंबी छुट्टी पर हैं। डीजीपी ने महिला डीजी को मामले की जांच सौंपी है। आरोपित अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है।
महिला आईपीएस का आरोप है कि दोनों अफसरों के प्रताड़ना की वजह से वह परेशान हो गई है। तनाव के चलते घर में भी दिक्क तें पैदा होने लगी हैं। फिलहाल महिला आईपीएस ने निजी कारणों का हवाला देते हुए लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। महिला आईपीएस के इन आरोपों से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है। डीजीपी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वाैसन दिया है।
महिला आईपीएस द्वारा डीजीपी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि एडीजी और आईजी लगातार उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। आईपीएस का आरोप है कि दोनों ही वरिष्ठै अफसर बिना वजह उनके काम में अड़चन पैदा करते हैं। महिला आईपीएस का आरोप है कि दोनों ही अफसर आए दिन जाति को लेकर अभद्र टिप्प णी करते रहते हैं।