गिरिडीह। जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के फुलची पंचायत में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से प्रखंड के विभिन्न इलाके में 42 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. राज्य भर में लगातार हाथियों की हो रही मौत के बाद भी वन विभाग सजग नहीं दिख रहा।

मालूम हो की दो दिन पूर्व ही पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी वन क्षेत्र के ऊपरबांधा जंगल के पास तीन हाथी के बच्चे सहित पांच हाथियों की मौत हो गई. इन हाथियों की मौत 33 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आने से हुई है. घटना सोमवार रात की थी, लेकिन मंगलवार दोपहर 1:00 बजे तक वन विभाग को मामले की भनक तक नहीं थी. कुछ ग्रामीण सूखी लकड़ियां और पत्ते लाने के लिए जंगल की ओर गए थे, उन्होंने ही हाथियों को मृत देखा. ग्रामीण मृत हाथियों की फोटो खींचकर लाए, तब जाकर मामले का उजागर हुआ. और वन विभाग हरकत में आया था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...