गोड्डा । झारखंड ऑफिसर्स, टीचर्स एंड एंप्लॉयी फेडेरेशन (झारोटेफ) जिला ईकाई गोड्डा के जिला सचिव पद का चुनाव 3 सितंबर को मतदान द्वारा होना सुनिश्चित हुआ है। मतदान उक्त तिथि को +2 बालिका उच्च विद्यालय, गोड्डा में 11बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक होगी।

एनएमओपीएस/झरोटेफ के गोड्डा जिला अध्यक्ष डा. सुमन कुमार ने कहा कि 30 जुलाई को प्रथम पेंशन वार्षिकोत्सव सह जिला कार्यकारिणी पुनर्गठन कार्यक्रम स्थानीय नगर भवन में अयोजित किया गया था, जिसमें जिला सचिव पद के अतिरिक्त सभी पदों के लिए सर्व सम्मति बन गई थी। केवल जिला सचिव पद के लिए सर्व सम्मति नहीं बन पाई।

जिला मीडिया प्रभारी राजीव साह ने बताया कि 3 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गई है।27 एवम् 28 अगस्त को नामंकन की तिथि निर्धारित की गई है जबकि 29 अगस्त को स्क्रुटनी, नाम वापसी एवम् चुनाव चिन्ह वितरण की तिथि निर्धारित की गई है। इस चुनाव में वैसे ऑफिसर्स, टीचर्स या अन्य कर्मी अपना मत डाल सकेंगे जो 28 अगस्त तक सदस्यता शुल्क का ऑनलाईन पेमेंट करते हुए गूगल फॉर्म भरकर एनएमओपीएस/झरोटेफ का सदस्यता ग्रहण कर चुके होंगे।

झारोटेफ के जिला सचिव पद हेतु 03 सितंबर को निर्धारित मतदान एवम् अन्य चुनावी प्रक्रियाओं के लिए मुरारी प्रसाद शर्मा को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अधिकृत किया गया है जबकि आशुतोष पाण्डेय, गौतम कुमार ठाकुर, मीना सोरेन, विकास रंजन, विद्यानंद प्रसाद एवम् प्रीती प्रिया को सह निर्वाचन पदाधिकारी अधिकृत किया गया है।

जिला अध्यक्ष डा. सुमन कुमार ने निर्धारित अवधि तक अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करने का आह्वान किया एवम् कहा कि सचिव पद हेतु मतदान हो रहा है, यह इस तथ्य का द्योतक है कि सभी संवर्ग के कर्मी झारोटेफ से जुड़ रहे हैं जो संगठन के लिए अच्छा संकेत है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...