रांची। राज्य सरकार ने प्रदेश के 525 उच्च प्राथमिक स्कूलों में समेकित गणित व विज्ञान लैब तैयार किया है। इस लैब का सुचारू रूप से संचालन हो, इसे लेकर उन 525 स्कूलों के गणित और विज्ञान की कक्षा लेने वाले 2-2 शिक्षकों को शिक्षा विभाग की तरफ से ट्रेनिंग दिया जा रहा है। इसके लिए विभाग की तरफ से शिक्षकों का चयन सिलसिलेवार तरीके से किया जा रहा है। ये ट्रेनिंग 2 से 10 जनवरी तक आयोजित होगी। उन शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए बीआरपी, सीआरपी और विषय विशेंषज्ञों को प्रशिक्षक के तौर पर नियुक्त किया गयाहै।

जिन्हें प्रशिक्षक बनाया गया है, उनमें उमेश कुमार शर्मा बीआरपी, अरशद अनवर, बीआरपी, सीताराम झा विषय विशेषज्ञ, पवन कुमार तिवारी विषय विशेषज्ञ, अनुराग कुमार सीआरपी, कमला कांत सीआरपी शामिल हैं। पहले चरण में सभी आनलाइन प्रशिक्षण दियाजायेगा। एकदिवसीय प्रशिक्षण जिलों के प्रशिक्षण के पूर्व दिया जायेगा। कर्मियों के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण में जाने के लिए व्यवस्थाओं के अलावे मानदेय केतौर पर 1 हजार रुपया जायेगा।

तय कार्यक्रम के मुताबिक रांची, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, खूंटी और सिमडेगा जिले के शिक्षकों को 3 जनवरी को, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढवा व रामगढ़ जिले के शिक्षकों को 5 जनवरी को, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, गिरिडीह, धनबाद और बोकारो जिले के शिक्षकों को 7 जनवरी को और देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज जिले के शिक्षकों को 9 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...