रांची । राज्य सरकार ने आठवीं से दसवीं तक बच्चों को एक साथ साइकिल बांटनें की तैयारी की है। इस बाबत जल्द ही टेंडर फाइनल हो जाएगा।

आपको बता दें कि विभाग ने साइकिल के लिए टेंडर की जिम्मेदारी भी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को सौंप दी थी। इस बार भी टेंडर इसी विभाग द्वारा किया जा रहा है।मंत्री चंपाई सोरेन ने टेंडर की शर्तों में संशोधन पर सहमति देकर प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। इसके बाद विभाग ने इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी।

विभाग ने कक्षा आठ से दसवीं तक के विद्यार्थियों को साइकिल देने का निर्णय लिया है। साइकिल की खरीद पीएल खाते में जमा राशि से की जाएगी। दरअसल, राज्य सरकार कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों को ही साइकिल देती है लेकिन पिछले दो सालों से इस कक्षा के विद्यार्थियों को साइकिल नहीं मिल सकी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...