पटना। बिहार और बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप की खबर है। अररिया, भागलपुर सहित कुछ और हिस्सों में सुबह – सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह करीब 5 बजकर 35 मिनट पर महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है।

बिहार की तरह ही पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जिसकी तीव्रता भी 4.3 थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीट कर लिखा कि भूकंप बुधवार को सुबह 5:35 बजे आया. भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इससे पहले निकोबार द्वीप में रविवार को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप शाम करीब 4:01 बजे आया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...