रांची। इस बार झारखंड की दिवाली गुलजार होने वाली है। हेमंत सरकार की दरियादिली ने इस बार प्रदेश में बाजार को जगमग और कर्मचारियों को मालामाल कर दिया है। पहले केंद्र सरकार के बराबर महंगाई भत्ता और उसके बाद दीपावली पूर्व वेतन का आदेश… ये दोनों फैसले छत्तीसगढ़ में जगमग दिवाली को चार चांद लगा रहे हैं। आज शाम तक सभी शासकीय और अनियमित कर्मचारियों के खाते में पैसे आ जायेंगे।

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सभी कर्मचारियों को दिपावली पूर्व वेतन जारी करने का आदेश दिया था। इधर, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रविकुमार ने भी दीपावली व छठ पूजा को लेकर सभी शिक्षकों तथा शिक्षकेत्तर कर्मियों का अक्टूबर माह का वेतन भुगतान शुक्रवार तक करने का निर्देश जारी किया था।

सिर्फ शासकीय ही नहीं अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों, पारा शिक्षकों व अन्य कर्मियों के साथ-साथ दैनिकभोगी कर्मियों का भी मानदेय का भुगतान आज तक करने को कहा है। सचिव ने विभाग के अंतर्गत कार्यरत सभी कार्यालयों के प्रमुखों के अलावा सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों को वित्त विभाग के पत्र के आलोक में वेतन तथा मानदेय भुगतान हर हाल में निर्धारित समय तक सुनिश्चित करने को कहा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...