पटना। सड़क हादसे में महिला हवलदार की मौत हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ जब वो सड़क पार कर रही थी, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे बुरी तरह से घायल महिला हवलदार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना गर्दानीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद मोड़ के नजदीक की है। जानकारी के मुताबिक ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही हवलदार को ट्रक ने टक्कर मार दी। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को पीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। घायल महिला की पहचान सरदार पटेल भवन के स्पेशल ब्रांच में हवलदार के पद पर तैनात के रूप में किया गया है। घटना के बाद गर्दनीबाग थाना अध्यक्ष और पीरबहोर थाना अध्यक्ष के साथ अन्य कई पुलिसकर्मियों ने ब्लड और दवाइयां की व्यवस्था किया, जहां PMCH में इलाज के दौरान डॉक्टर ने महिला हवलदार को मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक महिला हवलदार अनामिका सिन्हा 70 फीट इलाके में रहती थी। सरदार पटेल भवन में स्पेशल ब्रांच के कार्यालय में ड्यूटी के लिए अनीसाबाद मोड़ पर ऑटो छोड़ दूसरी ऑटो पकड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी। सड़क पार करने के दौरान हाइवा की चपेट में आ गई, जहां गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान महिला हवलदार अनामिका सिन्हा की मौत हो गई। हवलदार की मौत पर पुलिसकर्मियों ने शोक जताया है।

इससे पहले एक मोतिहारी में एक महिला सिपाही का भी शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला था। वह नगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल मोतिहारी में तैनात थी। महिला सिपाही की पहचान किरण कुमारी (26) के रूप में हुई है। वह सीवान की रहने वाली थी। एक ही दिन में दो पुलिकर्मियों की मौत से पुलिस महकमा शोक में है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...