एक्ट्रेस की मौत : रोड एक्सीडेंट में अभिनेत्री की हुई मौत… ट्रक ने मारी टक्कर
पुणे। एक रोड एक्सीडेंट में मराठी एक्ट्रेस की मौत हो गयी। एक्ट्रेस का नाम कल्याणी कुरले जाधव है। कोल्हापुर की पुलिस ने इस बात की खबर दी है कि 32 साल की कल्याणी ने रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवां दी। पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस की मोटरबाइक की टक्कर एक सीमेंट मिक्सर ट्रैक्टर से हो गई थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी।
कल्याणी कुरले जाधव को अपने टीवी सीरियल ‘तुझ्यात जिव रंगला’ के लिए जाना जाता था। पुलिस ने बताया कि शनिवार देर शाम वो अपने घर जा रही थीं तभी उनके साथ ये हादसा हुआ। हादसा सांगली-कोल्हापुर हाइवे के हलोंदी इंटरसेक्शन के पास हुआ था। इसी जगह कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपना होटल खोला था। इस होटल का नाम प्रेमाची भाकरी था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सांगली-कोल्हापुर हाइवे में ढेरों गड्ढे हैं और इसकी हालत काफी खराब है. पहले भी इस हाईवे पर कई हादसे हो चुके हैं. पुलिस के अनुसार, भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम प्रावधान के तहत ट्रैक्टर के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एक्ट्रेस के एक्सीडेंट का वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो गया है.