रांची राज्य के 4258 ग्राम पंचायतों में से 3500 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित योजना मनरेगा सहित अन्य योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण 6 जनवरी से 28 जुलाई 2023 तक होगा। ग्रामीण विकास विभाग ने इसके लिए कैलेंडर तैयार कर लिया है। सभी जिलों को इसके लिए विशेष दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। विभाग ने वार्षिक अंकेक्षण प्रतिवेदन भी तैयार किया है जिसे आगामी विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा। बता दें कि विगत साल में वे सोशल ऑडिट में यह बात सामने आई कि मनरेगा में 52 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी हुई थी। इसमें कई अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई थी। ऐसे में सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि भविष्य में कोई भी गड़बड़ी ना हो। सोशल ऑडिट के जरिए सारी योजनाओं का मूल्यांकन भी होता है ,लाभुकों को लाभ मिल रहा है इसकी भी जानकारी प्राप्त होती है, साथी जो योजनाएं ली गई वह कितनी धरातल पर हैं,इसकी भी जानकारी मिलती है।

संसाधन की कमी से पहले नहीं हो पाया तो सोशल ऑडिट का लक्ष्य पूरा

हालांकि संसाधनों की कमी कारण वित्तीय वर्ष 2020 21 में सभी ग्राम पंचायतों में सोशल ऑर्डर संपन्न नहीं हो सका था। इस वित्तीय वर्ष राज्य के 4258 पंचायतों का नियमित सामाजिक अंकेक्षण 4 फरवरी 2022 से 18 जून 2022 तक होना था लेकिन आचार संहिता लागू होने कारण प्रक्रिया स्थगित रही। इसके बाद फिर से शेष 2488 पंचायतों में समाजिक अंकेषण संबंधित कैलेंडर के अनुसार 3 जुलाई 2022 से 22 अक्टूबर तक निर्धारित की गई थी पर 390 पंचायतों में सामाजिक अंकेशन होने के बाद से 2098 पंचायतों में संसाधन की कमी कारण सोशल ऑडिट ते संपन्न नहीं हुआ ऐसे में एक ही करके ग्राम पंचायत में सोशल ऑडिट री का लक्ष्य रखा गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...