झारखंड: नक्सली कमांडर सहित 9 को कोर्ट ने किया बरी, 2016 में हुई घटना को लेकर कोर्ट ने सुनाया फैसला..

Court News: झारखंड में नक्सलियों से जुड़ी एक बड़ी खबर है। कोर्ट ने नक्सली कमांडर सहित 9 लोगों को बरी कर दिया है। मामला चाईबासा का है, जहां अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने तमाड़ के मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले करने के मामले में बड़ा फैसला सुनाया । घटना को 4 मार्च 2016 को अंजाम दिया गया था।
दरअसल मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारी कृष्ण चंद्र महतो के बयान पर तमाड़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।प्राथमिकी में कहा गया था कि चार मार्च 2016 को रात्रि 11.45 बजे तीन मोटरसाइकिल पर सवार छह और पैदल आठ लोग मधुकान प्रोजेक्ट लिमिटेड सलगाडीह कैंप में घुस गए।
इनमें से कुछ लोग हथियार से लैश थे। कैंप में घुसते ही ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी कृष्ण चंद्र महतो को पकड़ लिया और उसका मोबाइल छीन लिया और अन्य कर्मचारियों और कार्यालय के सदस्यों के 19 मोबाइल छीन लिए। मामले में कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के बाद अपर न्यायायुक्त शैलेंद्र कुमार की अदालत ने पीएलएफआई के एरिया कमांडर मंगल पांडे, भोला महतो, जीतलाल महली, तुलसी पाहन सहित नौ आरोपितों को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। अभियोजन पक्ष आरोपितों पर लगे आरोप को साबित नहीं कर सका, जिसका लाभ सभी को मिला।