दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं इस साल आज सबसे ज्यादा कोरोना के मामले देश में सामने आए हैं। देश में कोरोना और फ्लू के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है। इसे लेकर केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में लोगों से भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने के लिए कहा गया है। साथ ही केंद्र सरकार कोरोना से निपटने के इंतजामों को लेकर 10 और 11 अप्रैल को राष्ट्री य स्तीर पर मॉक ड्रिल का भी आयोजन करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार के स्वाैस्य्ष् मंत्रालय ने राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है।

अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 8000 के पार हो चुकी है। स्वास्थ सचिव राजेश भूषण ने मीडिया से बात करते हुए कुछ समय पहले बताया था कि हम मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है लेकिन फरवरी के बाद मामले तेजी के साथ बढ़ते देखा जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों पर अलर्ट रहने को कहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना और फ्लू के मामलों को लेकर जारी एडवाइजरी में आम लोगों को कई सलाह दी है। सरकार ने भीड़भाड़ और बंद स्थानों में मास्क पहनने के लिए कहा है। केंद्र ने कहा है कि छींकते या खांसते समय नाक और मुंह को ढकने के लिए रूमाल या टिश्यू का इस्तेमाल करें और हाथों की स्वदच्छ ता बनाए रखें. लोगों को हाथों को बार-बार हाथ धोने की सलाह दी गई है। इसी एडवाइजरी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करने के साथ ही लोगों से जांच को बढ़ावा देने और लक्षणों की जल्द जानकारी देने के लिए भी कहा गया है. वहीं सांस की बीमारियों से पीड़ित होने पर व्यक्तिगत संपर्क को सीमित करने की भी सलाह दी गई है.

देश में 10 और 11 अप्रैल को बड़ा मॉक ड्रिल किया जाएगा है इसके पहले सभी अस्पतालों को तैयारी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं इसके पहले अस्पतालों में कितनी तैयारियां है उसको देखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया जाएगा। अस्पतालों को निर्देश की अस्पताल पूरी तैयारी रखें। बेड्स, आईसीयू बेड्स, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन दवाइयों का स्टॉक पूरा रखा जाए।

• भीड़भाड़ वाली जगह जाने से बचे गंभीर बीमारी वाले लोग ध्यान दें।
• डॉक्टर्स हेल्थ केयर वर्कर मास्क का प्रयोग करें, सभी लोग मास्क लगाएं।
• टेस्टिंग बढ़ाई जाए।
इस चिट्ठी में लिखा गया है कि देश में COVID-19 मामलों में वृद्धि हुई है, फरवरी 2023 के मध्य से देखा जा रहा है। COVID के मामले देश में बड़े पैमाने पर केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में जायदा बढ़े है। लेकिन अस्पताल में भर्ती होने के मामले और बीमारी की वजह से मृत्यु के मामले काफी हद तक कम है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...