पटना। जो सिपाही बनकर अब तक दूसरों को सलामी ठोका करता था, वो अब साहब बन गया है। BPSC की जारी रिजल्ट में छपरा में तैनात सिपाही आलोक कुमार को राय को 538वीं रैंक मिली है। इससे पहले 67वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया । आलोक को ब्लॉक वेलफेयर ऑफिसर में पोस्टिंग मिल सकती है।

आलोक ने बताया कि उसने कभी पढ़ाई नहीं छोड़ी। जब ड्यूटी से खाली समय मिला उसमें उसने पढ़ाई जारी रखी। इसमें उसके साथियों, परिजनों और अधिकारियों ने काफी सहयोग किया। मनोबल भी बढ़ाया। जिसके बाद उसे ये कामयाबी मिली है। आलोक के मुताबिक वो हमेशा से अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहा, उसी का नतीजा रहा, कि कामयाबी उसे मिली।

आपको बता दें कि 67वीं बीपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आलोक राय का भी इस बार BPSC में चयन हुआ है। SSP कार्यालय में पदस्थ आलोक के पिता भी पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। वो भी छपरा में ही पोस्टेड हैं।

इधर आलोक की कामयाबी की खबर जैसे ही मिली, विभाग के अधिकारियों की तरफ से भी शुभकामनाओं का तांता लग गया। आलोक पहले गया में डीआईओ (जिला सूचना इकाई) में तैनात था। अच्छे कार्यों के चलते एसएसपी गरिमा मलिक वर्ष 2019 में अपने साथ पटना लेकर आईं थीं। तब से आलोक पटना एसएसपी दफ्तर के रंगदारी सेल में तैनात था।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...