रांची। 19 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नव चयनिंत 3200 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। नव चयनित शिक्षकों को स्कूलों में योगदान कराने के लिए झारखंड के माध्यमिक स्कूल गरमी की छुट्टी में भी खुले रहेंगे। नियुक्त होने वाले शिक्षकों में अंग्रेजी की उनकी दक्षता के अनुसार उन्हें उत्कृष्ट व आदर्श विद्यालयों में पदस्थापित किया जाएगा।25 मई तक स्कूलों में ज्वाइनिंग के बाद शिक्षकों का प्रशिक्षण भी होना है।। 23 मई से लेकर तीन जून तक ये शिक्षक जिलावार प्रशिक्षित किये जाएंगे। हर दिन दो पालियों में होने वाले प्रशिक्षण में शिक्षकों को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की तरफ से प्रशिक्षण दिया जायेगा।

इधर, स्कूलों में शिक्षकों के ज्वाइनिंग को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिया है। नियुक्ति प्रक्रिया के लिए राज्य के सभी हाई स्कूलों का कार्यालय गरमी की छुट्टी में भी 25 मई तक खुले रहेंगे। विभाग की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के चयनित 9000 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलनी है। विभाग ने मई और जून महीने में कुल नौ हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी की है। पहले चरण में 3200 को मुख्यमंत्री नियुक्ति बाटेंगे।

ज्वाइनिंग के बाद तीन जून तक नवनियुक्त शिक्षकों का जिला स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा। इसका भी कार्यक्रम शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है।आपको बता दें कि नियुक्ति पत्र पानेवाले सभी अभ्यर्थियों को सूचना दे दी गई है। संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह नियुक्ति हो रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...