पूर्वी सिंहभूम: चाईबासा में नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र कदमडीहा पंचायत के काशीजोड़ा गांव में घटी है. जवान सुखलाल पूर्ति को उसके घर में घुसकर गोली मारी गई है, जिससे उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने गुरुवार की देर रात घटना को अंजाम दिया।

सीएम हेमंत सोरेन आज गुवा गोलीकांड के शहीदो को श्रद्धांजलि देने आने वाले हैं। लेकिन इसके एक दिन पूर्व नक्सलियों ने गुरुवार की रात गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कदमडीहा पंचायत अंतर्गत काशीजोड़ा गांव में बीएसएफ के रिटायर्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी।

8 सितंबर को प्रत्येक वर्ष गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लोगों का हुजूम उमड़ता है. इसी कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन भी यहां पहुंचने वाले हैं. उनके आगमन के एक दिन पहले ही भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों ने गुरुवार देर रात रिटायर्ड बीएसएफ जवान पर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बीएसएफ के जवान का शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया।

जानकारी के अनुसार नक्सली भारी संख्या में हथियारबंद नक्सली गांव में आये थे. रिटायर्ड बीएसएफ जवान सुखलाल पूर्ति के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए और जवान को गोली मार कर हत्या कर दी. नक्सलियों ने जवान की हत्या करने के बाद पर्चा छोड़ा है. इसके साथ ही उनके शव को गोइलकेरा चाईबासा सड़क पर लाकर रख दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...