CBI का बड़ा एक्शन : 8 रेड, 26 अरेस्ट 1 करोड़ से ज्यादा कैश रिकवर…रेलवे पेपर लीक मामले में…

CBI का बड़ा एक्शन : 8 रेड, 26 अरेस्ट 1 करोड़ से ज्यादा कैश रिकवर…रेलवे पेपर लीक मामले में…
रेलवे प्रमोशन परीक्षा के मामले में सीबीआई ने अब तक का बड़ा एक्शन लिया है। मामले में 8 जगह रेड कर 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 3 और 4 मार्च की रात को सीबीआई ने रेड कर लगभग 1.17 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है।
मुगल सराय में पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत होने वाली विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का खुलासा सीबीआई ने किया है। जांच एजेंसी ने अब पंडित दीनदयाल रेलवे डिवीजन ऑफिस से सभी गिरफ्तारियां की हैं।
पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें…
अंतरिक्ष से लौटने पर सुनीता विलियम्स को कितनी सैलरी मिली ….जानकर आप हैरान रह जाएंगे
चचा ने 20 बीवियों से की शादी, पैदा कर चुके हैं 104 बच्चे,144 पोते-पोतियां,शख्स ने बसा दिया पूरा गांव