झारखंड : गिरिडीह में झामुमो का 52वां स्थापना दिवस समारोह…मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काटा केक, कार्यकर्ताओं में जोश का माहौल”

jharkhand-jmms-52nd-foundation-day-celebration-in-giridih-chief-minister-hemant-soren-cut-the-cake-atmosphere-of-enthusiasm-among-the-workers

गिरिडीह जिले में आज झामुमो 52वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. बता दें कि गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे.

इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री स्थानीय विधायक सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी सह गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, पार्टी नेता विनोद पांडेय, पूर्व मंत्री बेबी देवी, जिला संयोजक प्रमुख संजय सिंह भी मंच पर मौजूद रहे.

मंगलवार की शाम को मुख्यमंत्री हेमंत अपनी पत्नी कल्पना के साथ मंच पर पहुंचे और उपस्थित भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन किया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्त्ताओं ने मुख्यमंत्री को फूल मालाओं से लाद दिया. कार्यक्रम का आरम्भ परंपरागत नृत्य से किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत और उनकी धर्मपत्नी विधायक कल्पना ने स्थापना दिवस केक काटा. केक काटने के बाद दोनों को कार्यकर्त्ताओं ने चांदी का मुकुट भी पहनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखा गया.वहीं कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इस दौरान कई अधिकारियों की तैनाती की गई .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *