होली में घर आने वाले लोगों की बढ़ी मुश्किल…ट्रेनों में नहीं मिल रही है सीट! जानें ट्रेनों का हाल
People coming home for Holi are facing more problems... No seats available in trains! Know the status of trains

होली का त्योहार आने वाला है. त्योहार को लेकर सभी बाहर रहने वाले अपने घरों तक पहुंचने की तैयारी में हैं. त्योहार में सभी अपने-अपने घर में रहना ज्यादा पसंद करते हैं. ऐसे में अब घर आने वालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि सभी ट्रेनों में टिकट पहले से ही फुल हो चुके हैं. अब ट्रेन में टिकट के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ट्रेनों में लंबी है वेटिंग
त्योहार को लेकर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. होली से पहले मुंबई, चेन्नई, नयी दिल्ली में रहने वाले धनबाद के लोगों को वापसी के लिए टिकट नहीं मिल रहा है. होली के बाद भी वापस मुंबइ, नयी दिल्ली, चेन्नई समेत अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में सीट खाली नहीं बची हैं. बिहार व उत्तर प्रदेश जानेवाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल हो गया है. जिले से भारी संख्या में लोग मथुरा भी जाते है, लेकिन ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. धनबाद होकर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में भी सीट फुल हो चुकी है.
ट्रेनों का हाल जानें
ट्रेन संख्या 12322 मुंबई मेल में लंबी वेटिंग चल रही है. 12312 नेताजी एक्सप्रेस के स्लीपर में 11 व 13 मार्च को नो रूम, सेकेंड एसी में 12 को नो रूम, बाकी दिन वेटिंग, 12260 सियालदह दूरंतो एक्सप्रेस, 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल, 12382 पूर्वा एक्सप्रेस, 12314 सियालदह राजधानी, 12302 हावड़ा राजधानी समेत अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. वहीं चेन्नई होकर धनबाद आने वाली ट्रेन संख्या 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस के स्लीपर में 10 से 12 तक नो रूम व अन्य दिनों में लंबी वेटिंग चल रही है. जयपुर होकर धनबाद आने वाली 22308 बीकानेर-हावड़ा और 12988 अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट में 100 के ऊपर वेटिंग चल रही है.