रांची । मशहूर तारा शाहदेव के लव जिहाद की गुत्थी सुलझने के करीब है? नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में अगले माह यानी अप्रैल माह में फैसला आने की संभावना है. सीबीआई 14 मार्च को आरोपियों का बयान दर्ज करेगी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से बहस होगी, जिसके बाद फैसले की तिथि निर्धारित की जाएगी. इससे पहले 25 फरवरी को सीबीआई की ओर से अनुसंधानकर्ता एडिशनल एसपी सीमा पाहुजा की गवाही पूरी होने पर अभियोजन साक्ष्य बंद कर दिया गया था. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में मामले की सुनवाई चल रही है. आपको बता दे की तारा शाहदेव का मामला काफी चर्चित रहा है और भारी विरोध के बाद इसकी सीबीआई को दी गई थी।

अब तक मामले में सीबीआई की ओर से करीब 27 गवाहों को प्रस्तुत किया गया है. मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबुल के अलावा हाईकोर्ट के पूर्व रजिस्ट्रार (विजिलेंस) बर्खास्त मुश्ताक अहमद एवं कोहली की मां कौशल रानी पर ट्रायल केस चल रहा है. आरोपियों के खिलाफ दो जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गया था. सीबीआई ने 2015 में केस टेक ओवर किया था.उसके बाद से लगातार सीबीआई अनुसंधान में लगी थी। उम्मीद है की जल्द इस मामले पर उद्भेदन हो पाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...