रांची। कैश कांड में पकड़ाये कांग्रेस विथायक इरफान अंसारी जेल से रिहा हो गये हैं। हालांकि जमानत मिलने के बावजूद विधायक खिजरी से विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा के विधायक नमन विक्सल की कागजी कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के चलते उनकी अभी रिहाई नहीं हो पाई है। इससे पहले कांग्रेस के निलंबित विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। 30 जुलाई को तीनों विधायक को 49 लाख कैश के साथ गिरफ्तार किया गया था। तभी से तीनों विधायक जेल में थे। विधायकों के साथ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई थी।

उधर जेल से निकलते ही फिर से कांग्रेस विधायक ने हुंकार भरी है। जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने षड़यंत्र में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनकी रगों में कांग्रेस का खून है, वो कभी बीजेपी में शामिल नहीं हो सकते। उन्होंने सवाल उठाया कि तीन विधायक मिलकर कैसे सरकार गिरा सकते हैं। इरफान ने कहा कि पैसा उनका है।

30 जुलाई को वाहन चेकिंग के दौरान विधायक की गाड़ी से लाखों रूपये कैश मिले थे। इस मामले में बंगाल की सीआईडी की टीम जांच कर रही है। सीआईडी की टीम कई बार झारखंड आ चुकी है और तीनों विधायकों के घरों की तलाशी ले चुकी है।  

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...